Chittorgarh News: सवारी बस और कार की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, पांच लोग घायल

0
6
Chittorgarh News: सवारी बस और कार की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, पांच लोग घायल

चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के सदर थाना इलाके में शनिवार को सवारी बस और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया है। वहीं, चार अन्य को निंबाहेड़ा के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है।

Trending Videos

सदर थाना निंबाहेड़ा के एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि उदयपुर-मंगलवाड़ हाइवे पर सदर थाना इलाके में वैदिक विश्वविद्यालय के सामने यह हादसा हुआ है। यहां निंबाहेड़ा से मंगलवाड की तरफ जा रही निजी बस की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों की गति काफी तेज थी। इससे कार के अगले हिस्से में काफी नुकसान पहुंचा। कार चालक प्रतापगढ़ के धरियावद निवासी सलमान (35) पुत्र निसार अली की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: संविदाकर्मी को नौकरी से हटाने पर अफसर को फटकारः मंत्री बोले- महिला कर्मचारी को वापस लगाओ, वरना राजस्थान में…

वहीं, कार अन्य सवार मोहम्मदपुरा निवासी छोटू उर्फ अब्दुल एवं सोनू पुत्र जमिल खां, रहमान पुत्र मुस्ताक, अलफेज पुत्र अयुब खां घायल हो गए थे। इन सभी को उपचार के लिए निंबाहेड़ा स्थित जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। वहीं, अज्जु पुत्र गोटु खां की हालत गम्भीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। सभी घायल निकुंभ थाना क्षेत्र में आने वाले सादलखेडा से कार से निम्बाहेडा एक विवाह समारोह में आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: तारंगा हिल-अंबाजी-आबूरोड रेल लाइन प्रोजेक्ट में अधिग्रहित जमीनों का नहीं मिला पूरा मुआवजा

इसी दौरान सामने से गलत दिशा में ओवरटेक करते आ रही निजी बस ने उनकी कार की टक्कर हो गई। इससे चालक धरियावद निवासी सलमान पुत्र निसार अली की मौत हो जाने से उसके शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सदर थाने पहुंचाया गया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। इन्हें हटाने में कोतवाली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ गई।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि निम्बाहेडा-मंगलवाड़ हाइवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। अब तक कई घरों के चिराग बुझ चुके है तो कई परिवार इसका दंश झेल रहे है। निंबाहेड़ा से उदयपुर मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने के लिए कई बार मांग भी उठी। सरकारी तौर पर घोषणाएं भी हुई। लेकिन मामला अटका हुआ है। वर्तमान सरकार ने इस ओर पहल करते हुए टेंडर प्रक्रिया आरम्भ की है। लेकिन कब तक कार्य शुरू होगा, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें: स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई, एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार, अब तक पकड़े जा चुके हैं 20 लोग

हादसे का कारण बन रही बसों की तेज रफ्तार

इस मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसों के पिछे कहीं न कहीं तेज रफ्तार से बसों का संचालन भी प्रमुख कारण है। इस रूट पर पहले रोडवेज की करीब 25-26 बसे संचालित होती थी, जिनका किराया भी साधारण था। लेकिन अब हर पन्द्रह मिनट में राज्य सरकार से अनुबंधित प्राइवेट बसों का संचालन किया जा रहा है। इनका संचालन भी तेज रफ्तार से होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। परिवहन विभाग एवं प्रशासन को इनके परमिट की जांच करते हुए निर्धारित रफ्तार से ही वाहन संचालन करने के लिए पाबंद करना चाहिए। इससे हादसों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here