सक्षम नहीं, कानून का उल्लंघन पुलिस अधिकारियों व कानून के जानकारों के अनुसार अगर कोई वाहन नो पार्किंग में खड़ा है या फिर यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहा है तो उसे साइड में किया जा सकता है। सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में संबंधित दुपहिया वाहन को अन्य वाहन में डालकर ले जाने व सीज करने की कार्रवाई की जा सकती है। चौपहिया वाहन हो तो क्रेन से उठाकर ले जाया जा सकता है। होमगार्ड जवान तो अपने स्तर पर ऐसी कार्रवाई कर ही नहीं सकते। मास्टर चाबी लगाकर बाइक को स्टार्ट कर अन्यत्र ले जाना तो पूरी तरह कानून का उल्लंघन है। इन पर दर्ज किया गया मुकदमा व्यापारी राहुल मदान पुत्र सतीश मदान निवासी वार्ड 48 जंक्शन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि शनिवार शाम उसने अपनी बाइक सब्जी मंडी के पास वाली गली में खड़ी की थी। वहां से होमगार्ड जवान कालूराम तथा सत्यप्रकाश निवासी टाउन ने मास्टर चाबी लगाकर बाइक को चुरा ले गए। थोड़ी देर बाद बाइक संभाली तो नहीं मिली। तत्काल पड़ताल शुरू की तो सब्जी मंडी के गेट के पास होमगार्ड जवानों के पास बाइक मिल गई। जब उनसे बाइक वापस मांगी तो उन्होंने धौंस दिखाते हुए बाइक लौटाने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की। इस पर व्यापारियों व दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों होमगार्ड जवानों को अपने साथ थाने ले गई। व्यापारी भी थाने पहुंचे तथा थाना प्रभारी को परिवाद सौंपा। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही तो व्यापारी आक्रोशित हो गए। अंतत: देर रात जन प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ। उठ रहे सवाल होमगार्ड जवानों का यूं मास्टर चाबी लगाकर बाइक ले जाना ही बहुत गंभीर प्रकरण है। इससे उनकी कार्यशैली, चोरी की बढ़ती घटनाओं व चोरों के पकड़ में नहीं आने को लेकर सवाल उठते हैं। जंक्शन में सब्जी मंडी इलाका तो वैसे ही बाइक चोरों के निशाने पर रहता है। पिछले दो साल में यहां से कई बाइक चोरी हो चुकी हंै। अधिकांश में पुलिस ना तो बाइक ढूंढ़ सकी और ना ही चोरों को।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
सुरक्षा की जिन पर जिम्मेदारी, वो ले जा रहे चोरों की तरह गाड़ी

- Advertisement -