पारंपरिक व हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का त्यौहारपीलीबंगा. क्षेत्र में होली का त्योहार उल्लास के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया। शहर में अलग-अलग दो स्थानों पर चल रहे कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा चंग की थाप पर होली की धमाल प्रस्तुत की गई । इससे पूर्व भागवत सब समिति द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर डीजे के साथ कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नागरिकों द्वारा खूब रंग व गुलाल खेलते हुए एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाई दी गई। इससे पूर्व बीती रात्रि को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान तथा गांधी स्टेडियम में अलग-अलग स्थान पर होलिका दहन विधि विधान के साथ किया गया। होली की संध्या से पूर्व शहर में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे भागवत सब समिति व पीलीबंगा सांग समिति के मध्य होलिका दहन को लेकर उपजे विवाद को तहसीलदार की मध्यस्थता से सुलझा दिया गया था। दोनों समितियों द्वारा अलग-अलग स्थान पर होलिका दहन कार्यक्रम किया गया। होली का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन मुद्दे ग्रहण दिन भर अलग-अलग टीम में बनाकर पुलिस की टोलियां शहर के मुख्य मार्गों पर गश्त करती नजर आई।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
हर तरफ नजर आया उत्सव का रंग, रंग-गुलाल खेलकर बांटी खुशियां | The colors of festivities were seen everywhere, people shared happiness by playing with colors

- Advertisement -