तहसीलदार को महिला अफसर को गलत मैसेज भेजने पड़े महंगे, रिटायरमेंट से पहले बांध दिया बोरिया बिस्तर

Must Read

हनुमानगढ़. सरकारी महिला अफसर को आपत्तिजनक मैसेज भेजना चूरू जिले के भानीपुरा में कार्य व्यवस्था के तहत लगे तहसीलदार को महंगा पड़ गया। सेवानिवृत्ति से चार दिन पहले ही उनका बोरिया बिस्तर बांध दिया गया मतलब कि निलम्बन आदेश जारी हो गया। जिला कलक्टर हनुमानगढ़ ने तहसीलदार को 25 फरवरी को निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल में मुख्यालय एसडीएम कार्यालय हनुमानगढ़ रखा गया। खास बात यह है कि 28 फरवरी को पंडा की सेवानिवृत्ति थी।जिला कलक्टर हनुमानगढ़ कानाराम की ओर से जारी आदेश के अनुसार तेजपाल पंडा को कार्य व्यवस्था के तहत भानीपुरा जिला चूरू में तहसीलदार पद पर लगाया हुआ था। उसके खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायत की गई थी। इस संबंध में चूरू जिले में गठित स्थानीय शिकायत समिति ने जांच की। इसके बाद जांच रिपोर्ट हनुमानगढ़ जिला कलक्टर को भेजी गई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि प्रकरण कार्य स्थल पर यौन उत्पीडऩ की श्रेणी में आता है। जांच समिति ने तेजपाल पंडा को जांच में दोषी पाया। इसलिए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 13 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तेजपाल पंडा तहसीलदार भानीपुरा तथा मूल पद अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हनुमानगढ़ को तुरंत प्रभाव से 25 फरवरी को निलम्बित कर दिया गया।

27 लाख रुपए की हेरोइन जब्त

हनुमानगढ़. जिला विशेष टीम के सहयोग से जंक्शन पुलिस ने शनिवार को हेरोइन (चिट्टा) तस्करी के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 68 ग्राम हेरोइन जब्त की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत शनिवार डीएसटी के सहयोग से जंक्शन थाने की एसआई चुंका ने मय टीम गश्त के दौरान दो जनों को पकड़ा। उनकी पहचान धर्मप्रीत उर्फ प्रीत (22) पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी बीरेवाला जटा तहसील सरदूलगढ़ पीएस जोड़किया जिला मानसा, पंजाब तथा निर्मल सिंह उर्फ नीमा (35) पुत्र शविंदर सिंह निवासी वार्ड चार, चक ज्वालासिंह वाला पीएस टाउन के रूप में हुई। आरोपियों से 68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उनसे नशीले पदार्थ की खरीद व सप्लाई को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल कप्तान, ओमप्रकाश, सुभाष व देवेन्द्र भी शामिल रहे।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -