शिक्षक संघ की कार्यकारिणी गठित, सार्वजनिक शिक्षा को बचाने पर जोर हनुमानगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का जिला अधिवेशन जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित पीएमश्री राउमावि में हुआ। इसमें पर्यवेक्षक मनीष जग्गा की मौजूदगी में संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में बताया गया। पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने, इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने एवं घटना के बाद उपजे माहौल में देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग सरकार से की गई।जिला मंत्री रामनिवास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सार्वजनिक शिक्षा को बचाने व शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन की एकजुटता पर बल दिया। प्रांतीय सह पर्यवेक्षक गुरमीतसिंह गिल ने संगठन के ध्येय वाक्य लोकतंत्र, समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को आत्मसात करने की अपील की। चुनाव अधिकारी चंद्रभान ज्याणी के निर्देशन में कार्यकारिणी का गठन कर सभाध्यक्ष सतीश चौपड़ा, उप सभाध्यक्ष ओमप्रकाश थोरी, अध्यक्ष जगनंदन सिंह, उपाध्यक्ष भीम सिंह व दारा सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार मालविया तथा जिला मंत्री राम निवास को बनाया गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष अजय बिश्नोई, संगठन मंत्री सोहन सिंह, कार्यालय मंत्री जाकिर हुसैन, प्रचार मंत्री अमरसिंह राव, संयुक्त मंत्री भरत कुमार तथा जिला प्रतिनिधि पूनमचंद सहारण, राजविंदर सिंह, चंद्रशेखर बिश्नोई, राजकुमार, सुरेश शर्मा, संजय चौधरी, कपिल व श्रीकृष्ण, संरक्षक मनोहरलाल बंसल, साहबराम भादू, हंसराज भादू एवं कुलविंद्र सिंह को बनाया गया। जिलाध्यक्ष जगनंदन सिंह ने 20 मई की आम हड़ताल तथा 21 मई से संगठन के आंदोलन को सफल बनाने की बात कही। इस दौरान शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं को राहत, इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम नहीं होगा बंद

- Advertisement -