जाखड़ांवाली. लोक परिवहन बस एक बार फिर लोगों के लिए काल साबित हुई है। जाखड़ांवाली गांव से सूरतगढ़ मार्ग पर चक 15 जेडब्ल्यूडी बस स्टैंड पर मंगलवार को हुए हादसे में मनरेगा श्रमिक की मौत हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव निवासी गुड्डी देवी मनरेगा कार्य के लिए जा रही थी। नोहर से बीकानेर की तरफ जा रही लोक परिवहन बस ने गुड्डी देवी को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे स्थानीय राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बस को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी। गौरतलब है कि पिछले चार-पांच साल के दौरान जिले में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनमें लोक परिवहन की बसें शामिल रही हों। गांव मक्कासर के ग्रामीण तो लोक परिवहन बसों से होती दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की मांग को लेकर गांव से लोक परिवहन बसों का संचालन बंद करने तक की मांग कर चुके हैं।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
लोक परिवहन बस फिर बनी काल, मनरेगा श्रमिक की टक्कर लगने से मौत

- Advertisement -