भारत माला रोड पर पुलिस की गाड़ी टकराई खड़े ट्रक से, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

0
16
भारत माला रोड पर पुलिस की गाड़ी टकराई खड़े ट्रक से, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत टिब्बी. क्षेत्र के गांव भुरानपुरा के बस स्टैण्ड के पास पैदल जा रहे एक जने के बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में तलवाड़ा झील पुलिस ने मृतक की पत्नी के आरोपों के आधार पर बाइक सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे तलवाड़ा झील थाने के एएसआई अजीत सिंह के अनुसार नायको का मौहल्ला लाखासर तहसील नोहर निवासी कालूराम (40) पुत्र बागाराम नायक अपने बड़े भाई राजेन्द्र के पास भुरानपुरा आया हुआ था। रविवार देर शाम वह भुरानपुरा के बस स्टैण्ड़ से पैदल घर जा रहा था तो पीछे से बाइक सवार सोनू पुत्र बलराम ने तेज गति व लापरवाही से बाइक चलाकर उसके टक्कर मार दी। इससे उसका पैर कट गया तथा सिर में गम्भीर चोट आई। बाद में उसे इलाज के लिए हनुमानगढ चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा के आरोपो के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कीटनाशी का छिडक़ाव करते वक्त महिला अचेत, अस्पताल में तोड़ा दम भादरा. गांव ढिलकीजाटान में संतोषी पत्नी विनोद कुमार जाट की खेत में स्प्रे करते समय अचेत होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतका की नानी मीना देवी पत्नी छोटक चौधरी निवासी हरीनगर जिला बैतिया जिला बिहार ने गोगामेड़ी पुलिस थाना में सोमवार शाम मर्ग दर्ज कराई कि 23 मार्च को उसकी दोहिती संतोषी व उसका पति विनोद कुमार खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहे थे। उसी दौरान उसकी दोहिती कीटनाशक दवा के प्रभाव से बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिए भादरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी उपचार के दौरान 23 मार्च को मौत हो गई। गोगामेडी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here