क्या था घटनाक्रम डीएसटी व जंक्शन पुलिस ने 18 जनवरी की रात आबकारी थाने से भरी गई 130 पेटी अंग्रेजी शराब लदी पिकअप तथा उसे एस्कॉर्ट कर रही फॉच्र्यूनर को जब्त किया था। मौके से जीप चालक अभिषेक उर्फ सेठी पुत्र बृजलाल जाट निवासी इंद्रपुरा पीएस संगरिया, हरजिन्द्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह जटसिख निवासी वार्ड 18 रावतसर तथा हरविन्द्र सिंह पुत्र मोहनसिंह कम्बोज निवासी फतेहपुर पीएस टाउन को गिरफ्तार किया था। पशु आहार के थैलों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जब्त शराब आबकारी थाने से भरकर लाए थे। 18 जनवरी की रात ही आबकारी पुलिस ने ट्रक में गुजरात ले जाई जा रही 380 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। आबकारी पुलिस की जब्त की गई शराब तथा तस्करों से पुलिस की पकड़ी गई शराब, दोनों ही सेम बैच व ब्रांड की थी। आबकारी पुलिस ने ट्रक से ज्यादा मात्रा में शराब पकड़ी थी, रेकॉर्ड में जब्त 380 पेटी ही दिखाई गई, शेष शराब तस्करों को लोड करवा दी गई।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
थाने से तस्करों को अवैध शराब बेचान मामले में पुलिस की जांच पूरी, अफसर भी लपेटे में

- Advertisement -