किनको मिलेगी राशि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) एवं स्कूल बैग वास्ते सहायता राशि आठ सौ रुपए दी जानी है जो उनके खातों में डीबीटी की जाएगी। यह राशि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा नौ से बारहवीं की छात्राओं को ही दी जाएगी। जिले में त्रि-स्तरीय कंट्रोल रूम सहायता राशि विद्यार्थी को उसके जनाधार अधिप्रमाणित लिंक बैंक खाते में डीबीटी के जरिए मिलेगी। इसके लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक निगरानी के लिए व्यवस्था बनाई गई है। जिला लेवल पर सीडीईओ, डीईओ माध्यमिक तथा डीईओ प्रारंभिक अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे। इनको प्रगति रिपोर्ट से राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को निरंतर अवगत कराना होगा। साथ ही पीईईओ स्तर से आने वाली समस्याओं के समाधान तथा विद्यार्थियों के जनआधार अधिप्रमाणित करवाए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करवानी होगी। सीबीईओ कार्यालय के कंट्रोल रूम की निगरानी का भी जिम्मा होगा। इसी तरह ब्लॉक स्तरीय तथा पीईईओ स्तरीय कंट्रोल रूम बनाकर उनकी जिम्मेदारी तय की गई है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS