मुंह तोड़ जवाब से जनता में खुशी, रेसक्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट की तैयारियां पूरी | city news

Must Read

गुरुद्वारों व मस्जिदों के सायरन भीसायरन की आवाज सबको सुनाने के लिए अलग-अलग लोकेशन पर एम्बुलेंस खड़ी की जाएंगी। इसके अलावा धार्मिक स्थलों मुनादी कराई जाएगी। साथ ही गुरुद्वारों व मस्जिदों से सायरन बजवाए जाएंगे। रोजा इफ्तार की सूचना देने के लिए अधिकांश मस्जिदों में सायरन लगे हुए हैं, जिनका इस्तेमाल ब्लैकआउट के दौरान किया जा सकता है। सजगता जरूरीकिसी तरह की अफवाह पर विश्वास ना करे और ना ही कोई प्रतिक्रिया दे। सिर्फ सरकारी व आधिकारिक सूचना ही माने। एयर रेड सायरन की आवाज पहचाने। एहतियात के तौर पर पीने के पानी का घर में भंडारण रखा जाए। सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट वगैरह रखी जाए। मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट में सहयोग का आग्रहपीलीबंगा . जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार शाम को पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को लेकर एसडीएम अमिता बिश्नोई ने मंगलवार देर शाम को तहसील कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाई। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का समय जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार को ही निर्धारित किया जाएगा। ब्लैकआउट के समय सभी नागरिकों को अपने घरों और दुकानों की लाईट्स, इनवर्टर्स, मोबाइल की टॉर्च व वाहनों की लाइट्स बंद रखनी होंगी। उपखंड अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, इसलिए इस कार्य में कोई भी नागरिक कौताही नहीं बरते। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में बुधवार सुबह नौ बजे ग्रासरूट लेवल पर सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई है। जिन्हें इस संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। मॉक ड्रिल से पहले सायरन और हूटर भी बजाए जाएंगे। ब्लैकआउट समाप्त होते ही फिर सूचित किया जाएगा। वार्ता में मौजूद तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि इस दौरान जो वाहन चालक जहां होंगे उन्हें वहीं अपने वाहन खड़े कर वाहनों की लाइट्स भी बंद करनी होगी।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -