56 लाख क्विंटल गेहूं की आवकहनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद को लेकर 58 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अभी तक 56 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। इसमें करीब 39 लाख क्विंटल की खरीद हो गई है। खरीद के उपरांत छह लाख 37 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव बाकी है। जबकि कुल आवक की तुलना में अभी तक 16 लाख क्विंटल गेहूं बिकने से शेष पड़ा है। सइ तरह काफी मात्रा में अभी गेहूं खरीद का कार्य शेष है। कृषि विपणन विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक डीएल कालवा के अनुसार दो-तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा। ऐसे में किसान फसल लेकर मंडी में नहीं आए। मंडी में आई फसल के बिकने के बाद जगह बनने के उपरांत ही किसान फसल लेकर आएं।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
बदले मौसम से फायदे के साथ कुछ नुकसान भी | city news

- Advertisement -