कृषि संबंधित कार्य पर जोरगत दिनों इस प्रोजेक्ट को लेकर संपन्न हुई बैठक में भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने किसानों के हित के लिए डिग्गियों, खालों, जोहड़ निर्माण को मजबूती देते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में इन कार्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी। जिला कलक्टर कानाराम ने हरियालो राजस्थान के तहत आगामी दिनों में पौधरोपण को ध्यान में रखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण के निर्देश दिए हैं। ……फैक्ट फाइल….-पहले चरण में स्वीकृत 347 कार्य में से अभी तक करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण।-द्वितीय चरण में जिले की 17 ग्राम पंचायतों के 130 गांवों में कार्य अनुमोदित।-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पहला चरण 30 जून को होगा समाप्त।-द्वितीय चरण में 33.19 करोड़ की लागत से कुल 848 कार्य प्रस्तावित। मंजूरी के लिए भेजामुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण में होने वाले कार्य की सूची तैयार कर डीपीआर मंजूरी के लिए भिजवा दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू करवाए जाएंगे। पहले चरण के करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।-शरीफ मोहम्मद, एक्सईएन, वॉटरशैड, जिला परिषद हनुमानगढ़
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
दूसरे चरण में 848 कार्यों पर खर्च होंगे 33 करोड़ | city news

- Advertisement -