दोनों जिले अनाज के कटोरेसीएम ने लखूवाली हैड पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले अनाज के कटोरे के रूप में जाने जाते हैं। इन जिलों की क्या-क्या आवश्यकता है, यही सोचकर नहरी जिले में आया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि कुछ नहरों में काम हुए हैं। कुछ नहरें ऐसी है, जिसमें साठ बरसों में काम नहीं हुए। नहरी क्षेत्र की क्या-क्या आवश्यकताएं है, इसे समझकर हम आगे काम करेंगे। मंच खाली करने की बात पर पूर्व मंत्री मुस्काएजीडीसी के पास पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मैंने संगठन में भी काम किया है। इस दौरान यहां आता रहा हूं। यहां पर किसान पानी के मामले में आंदोलन करते रहे हैं। मुझे लगता था कि क्या यह समस्या है भी या फिर किसानों की आदत बन गई है। सीएम बना तो मैंने कहा कि अब समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि नहरी तंत्र के विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, भाजपा ेनेता अमित सहू आदि मौजूद रहे। जीडीसी पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा नेता प्रदीप ऐरी की जबान अचानक फिसल गई। उन्होंने सीएम के उद्बोधन से पहले कार्यकर्ताओं को मंच खाली करने की बात कह दी। जबकि उनका भाव मंच पर व्यवस्था बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जगह देने की बात कहनी थी। गलती को पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने तत्काल भांप लिया, मुस्कुराते हुए कार्यक्रम संचालक को इसका एहसास करवाया। अचानक रुका काफिला, चाय का लिया आनंदसीएम का काफिला टाउन-जंक्शन मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान काफिला अचानक रुका। मामा टी स्टॉल पर जाकर सीएम सहित अन्य मंत्रियों ने जाकर चाय पी। इसके बाद सीएम ने मोबाइल से पेमेंट भी किया। इस दौरान टाउन जंक्शन मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। इससे कई वाहन चालकों को बेवजह रुकना पड़ा। माइक हुआ खराबलखूवाली हैड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जैसे ही सीएम ने उद्बोधन शुरू किया, माइक खराब हो गया। इससे सीएम काफिले में शामिल अधिकारी परेशान हो गए। तत्काल दूसरा माइक लगाया गया। इसके बाद सीएम ने दोबारा संबोधन शुरू किया। सीएम ने आमजन की समस्याएं भी सुनी। लोगों ने ज्ञापन सौंपे। मटोरिया को खोजा, पहुंचे तो बोले, मैं आपका क्षेत्र ढूंढ रहा थालखूवाली हैड पर मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा व प्रदीप रुस्तगी ने नहरी क्षेत्र का प्लान सीएम को दिखाया। इस दौरान सीएम ने नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया का जिक्र कर कहा कि, उनका एरिया कौन सा है। इतना कहते ही मटोरिया सीएम के पास पहुंच गए। उन्होंने नहरी प्लान में नोहर-भादरा क्षेत्र की नहर परियोजनाओं की तरफ इशारा करते हुए उन्हें नहरी तंत्र से अवगत करवाया। वन वे ट्रेफिक से हजारों लोग हुए परेशान हेलीकॉप्टर से लखूवाली हैड पहुंचने के बाद सीएम वहां से कई कार्यक्रमों में शामिल होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा दृष्टि से हनुमानगढ़-किशनगढ़-मेगा हाइवे को कुछ घंटों के लिए वन वे कर दिया गया था। इससे सडक़ के दोनों साइड वाहनों की कतारें लग गई थी। हालांकि गांव के लोगों में सीएम की एक झलक पाने को लेकर उत्साह भी साफ झलक रहा था। लोग सीएम काफिले की वीडियो बनाते नजर आए। सीएम जिंदाबाद के नारे लगाते कार्यकर्ताओं में खूब जोश नजर आया। बाढ़ का खतरा टलेगामुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ में घग्घर नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने घग्घर नदी के जल प्रवाह क्षमता तथा डायवर्जन चैनल की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में आवश्यक कार्य तथा बाढ़ सुरक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को राहत देने तथा बाढ़ से जन-धन की हानि को रोकने के लिए घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में 325 करोड़ रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करवाने की घोषणा की है। इससे बाढ़ का खतरा नहीं रहेगा। किसान व युवा हित में कार्य करने की बात कही। सीएम ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने की सोच से हमारी सरकार काम कर रही है। इस दौरान विधायक गणेशराजबंसल, पूर्व सभापति सुमित रिणवा, अमित माहेश्वरी, बालकिशन गोल्याण, पूर्व उप सभापति नगीना बाई आदि की मौजूदगी रही। भजनलाल, तेरी भजन करेंगेजैसे ही घग्घर नदी के नाली बेड का निरीक्षण करके सीएम बाहर निकलने लगे अचानक एक लाल वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति ने भजन लाल, तेरी भजन करेंगे, भजन करेंगे गीत गाने लगा। कुछ कार्यकर्ता, भजनलाल जी, भजनलाल जी, हमारी समस्याएं भी सुनो। लोगों की आवाज सुनकर सीएम सबके पास पहुंचे और एक-एक से ज्ञापन लिया। इसके बाद वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व टाउन जंक्शन मार्ग पर सीएम का जब भाषण चल रहा था, उस वक्त एक महिला सीएम से मिलने की जिद करने लगी। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला पुलिसकर्मियों ने उससे समस्या जानने की कोशिश की। इस दौरान एसपी, कलक्टर व सीएम सुरक्षा दल के कई स्टॉफ महिला की तरफ दौड़े। परंतु वह लगातार चिल्लाती रही। कुछ देर बाद महिला को समझा-बुझाकर साइड में कर दिया गया।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
सीएम बोले, मैं आलू से सोना तो नहीं बना सकता, लेकिन पानी मिल जाए तो किसान सोना जरूर उगा सकता है | city news

- Advertisement -