डूब चुका है शहरवर्ष 1995 में नदी क्षेत्र के जंक्शन व टाउन ओवरब्रिज के पास बंधा टूटने से आधा शहर पानी में डूब गया था। बाढ़ को बीते लंबा समय गुजर गया। लेकिन नदी के बहाव क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए किसी स्तर पर ठोस प्रयास नहीं हुए। ना ही कमजोर बंधों को मजबूत करने की पहल हुई। इस वजह से नदी तट लगातार कमजोर होते गए। आज नदी में पांच हजार क्यूसेक पानी चलाने पर भी अफसरों के हाथ-पांव फूलने लगते हैं। अब जाकर सरकार की नींद खुली है। तय समय पर नदी क्षेत्र को सुरक्षित करने के प्रयास पूरे होते हैं तो इससे सबको फायदा होगा।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
अब जगी सरकार, 325 करोड़ से नदी क्षेत्र को सुरक्षित करने के होंगे प्रयास | city news

- Advertisement -