ताकि सरकार की नजरें हों इनायतसंगरिया. पुलिस थाना में रंग और गुलाल नहीं उड़े ना ही डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी थिरके। थाना परिसर के सामने बने क्वार्टस में रखा डीजे सिस्टम होली के मौके खाकी पर रंगों व मस्ती से अछूता रहा। पुलिसकर्मी वेतन विंसगति दूर करने, पुलिस कर्मचारियों को सरकार से बजट में राहत देने सहित अन्य मांगों को पूरी नहीं करने पर रुष्ट हैं। उन्होंने विरोध स्वरुप होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुरक्षा उनके कंधों पर है इसलिए वे प्रदर्शन तो नहीं कर सकते लेकिन यूं विरोध जता रहे हैं ताकि खाकी की समस्याओं पर भी सरकार की निगाहें पड़ सके।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
वेतन बढ़ोतरी न पदोन्नति, काहे की होली, विरोध में पुलिसकर्मी इस बार थानों में नहीं खेल रहे होली | city news

- Advertisement -