हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के ढाबां गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां अपने घर में एक शख्स फंदे से लटका मिला और उसकी गर्भवती प्रेमिका नग्न अवस्था में पड़ी थी। बताया जा रहा है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मौका-ए-वारदात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी ने पहले अपनी गर्भवती प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान राजू सिंह (50) और सुमन (25) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर भावना मौत मामला: आरोपी की पत्नी ने और उलझाई हत्या या आत्महत्या की गुत्थी, SIT जांच में खुल सकते हैं राज
Trending Videos
2 of 3
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
संगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि दोनों पिछले कुछ समय से साथ रह रहे थे। सुबह जब वे अपने घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को शक हुआ। एक पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो फर्श पर सुमन का नग्न अवस्था में शव पड़ा था, वहीं राजू सिंह का शव फंदे से झूलता मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर एफएसएल और मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। दोनों शवों को संगरिया अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
3 of 3
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम
– फोटो : अमर उजाला
जानकारी के अनुसार, राजू सिंह की 15 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से अनबन के चलते तलाक हो गया था। उसका एक बेटा है जो ननिहाल में रहता है। वहीं सुमन की भी 10 साल पहले कर्मजीत सिंह नामक व्यक्ति से शादी हुई थी और उसके दो बेटे हैं। सुमन पति को छोड़कर राजू सिंह के साथ लिव-इन में रहने लगी थी और वह गर्भवती भी थी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: जमकर बरसे ओले, चली धूल भरी आंधी; जयपुर में रेड अलर्ट तो अन्य जिलों को भी चेतावनी जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या और हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network