{“_id”:”664c751d843f112d390ed32a”,”slug”:”hanumangarh-news-state-government-bans-loan-recovery-of-cooperative-banks-2024-05-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hanumangarh: हनुमानगढ़ में किसानों को मिली बड़ी राहत, राज्य सरकार के इस फैसले के बाद उनकी जमीन नहीं होगी नीलाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजस्थान राज्य सहकार बैंक प्रबंधक को पत्र लिखकर सहकारी बैंकों की ओर से कर्ज वसूली की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं।
कर्ज वसूली में किसानों को राहत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हनुमानगढ़ में नीलामी के मिले थे नोटिस
सहकारी भूमि विकास बैंक ने हनुमानगढ़ जिले के 20 लोगों की जमीन नीलाम करने के नोटिस जारी किए थे। हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक ने इसकी सार्वजनिक सूचना जारी कर नीलामी के लिए तीन जून की तारीख तय की थी। इनमें सबसे अधिक रावतसर तहसील के किसान हैं। इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा था। इसके बाद भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ का बयान आया कि किसानों की जमीन नीलाम नहीं होने दी जाएगी।
तीन जून से लेकर 24 जून तक नीलामी की थी डेट
हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड रावतसर, पीलीबंगा, टिब्बी, पल्लू और हनुमानगढ़ तहसील में कुल 20 किसानों की भूमि तीन जून से लेकर 24 जून तक नीलाम करने की घोषण की थी। ये नीलामी ऋण नहीं चुकाने पर हुई थी।