{“_id”:”6614a9c70bdf3d5ac50f1a75″,”slug”:”hanumangarh-news-smuggler-arrested-with-980-intoxicating-tablets-in-rawatsar-2024-04-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hanumangarh News: रावतसर में 980 नशीली टेबलेट समेत तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ के बाद 2 और आरोपी नामजद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रावतसर पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्धावस्था में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 980 नशीली टेबलेट बरामद की हैं। पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रावतसर कस्बे में संदिग्धावस्था में घूम रहे एक युवक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से नशीले टेबलेट से भरे 78 डिब्बे मिले। इनमें 980 नशीली टेबलेट भरी हुई थी।
पुलिस ने नशीली टेबलेट बरामद कर मौके से आरिफ (25) पुत्र महबूब निवासी वार्ड 13, गंधेली को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पल्लू पुलिस थाना प्रभारी एसआई बिशन सहाय को सौंपी गई। पुलिस ने नशीली दवा तस्करी के आरोपी आरिफ से हुई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर राजू खां पुत्र गुलजार निवासी वार्ड 12, गंधेली और आईदान सहारण निवासी न्योलखी को नामजद किया है। पुलिस इन दोनों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।