पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि कृष्ण कुमार शर्मा इलाके की गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जैसे ही संगरिया रोड रोही सतिपुरा पहुंचे तो एक संदिग्ध लग्जरी कार आरजे 31 सीडी 0105 सामने से आ रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो चालक के पास से एक 12 बोर का लोडेड देसी पिस्तौल (कट्टा) मय तीन कारतूस सहित बरामद हुआ।
जंक्शन सिटी पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। कार चालक की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड चार सतीपुरा पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई।
थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि अमनदीप सिंह को पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर लोडेड पिस्तौल से किसी वारदात को अंजाम देने जैसी बात को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। मामले में आगे की जांच एएसआई शिवनारायण को सौंपी गई है।
जंक्शन सिटी थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज और एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और तीन कारतूस सहित एक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल जंक्शन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।