Hanumangarh: जिला कारागृह में गुटखा और सिगरेट की सप्लाई, कैदियों से पहले गार्ड के हाथ लगा पाउच, मामला दर्ज

spot_img

Must Read




अज्ञात के खिलाफ कारागार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। कारागृह की दीवार के ऊपर से प्रतिबंधित सामग्री फेंकी गई थी, जो गार्ड के हाथ लग गई। 



हनुमानगढ़ जिला कारागृह।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


Trending Videos

पुलिस के अनुसार जिला कारागृह प्रहरी साक्षी (26) पुत्री चिमनलाल निवासी डबलीकलां पीएस तलवाड़ा झील ने जिला कारागृह के अधीक्षक योगेश कुमार तेजी ने पत्र पेश करते हुए बताया कि शनिवार-रविवार की रात्रि करीब 2 बजे जेल में गार्ड की ओर से गश्त की जा रही थी। उसी दौरान जेल के वार्ड एक की बैरक नम्बर दो के पीछे गैलरी में काले रंग का एक पैकेट मिला। इस पैकेट के अंदर तंबाकू गणेश छाप जर्दा के 10 पाउच, तानसेन गुटखा के पन्द्रह पाउच व सिगरेट के चार पैकेट व एक लाइटर था। 

ये निषिद्ध सामग्री अज्ञात व्यक्ति की ओर से बंदियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाहरी रोड से कारागृह के अंदर फेंकी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 42 कारागार (राजस्थान संशोधन) अधिनियम 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल सउनि के सुपुर्द की है।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -