Hanumangarh: होली खेलने से मना किया तो लोहे की रॉड और पत्थरों से किए वार, 12 के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

Must Read




हनुमानगढ़ पुलिस थाना।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Trending Videos

पुलिस के अनुसार महेन्द्र (33) पुत्र मनीराम निवासी वार्ड 52, सेक्टर 6, दून स्कूल के पास, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 25 मार्च को दोपहर करीब 2.30 बजे वह व उसके दोस्त कोमल पुत्र मदन लाल, संदेश पुत्र अशोक कुमार व पवन भाट किसी काम से रेलवे फाटक के नजदीक बिजली कॉलोनी की तरफ जा रहे थे। 

रास्ते में बिजली कॉलोनी निवासी हेमन्त उर्फ गोलू, हरजिन्द्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह, हरीसिंह व 10-12 अन्य जने होली खेल रहे थे। यह सब शराब के नशे में थे। इनके पास लोहे की रॉड थी। जैसे ही वे उनके पास से गुजरने लगे तो इन्होंने उन्हें रोका व रंग लगाने लगे। उन्होंने इन लोगों को कहा कि वे किसी काम से जा रहे हैं, वे उन्हें रंग न लगाएं, लेकिन वे नहीं माने और उन पर जबरदस्ती रंग फेंक दिया। गालियां निकाली व मारपीट शुरू कर दी। 

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लोहे की रॉड, ईंट और पत्थरों से उसके पैर, पीठ, बाएं हाथ, कोमल की पीठ व बाएं हाथ की बाजू, संदेश के सिर व पवन भाट के पसलियों में चोटें मारी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे संदीप पुत्र दलीप, सतीश पुत्र शिवदयाल निवासी सुरेशिया ने बीच-बचाव किया और उन्हें टाउन के जिला अस्पताल पहुंचाया। उसे व पवन भाट को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी व कोमल को भर्ती कर लिया। संदेश के सिर में गम्भीर चोटें लगने के कारण उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनुसंधान एससीएसटी सैल डीएसपी अरुण शर्मा कर रहे हैं।





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -