Hanumangarh: पीलीबंगा थाना पुलिस की कार्रवाई, बिहार का मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 22 किलोग्राम गांजा बरामद

Must Read




पुलिस ने जिस तस्कर को पकड़ा है वो बिहार के चम्पारण का निवासी है। पुलिस पकड़े गए तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में लगी हुई है।



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


Trending Videos

पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में थाना की एसआई सुमन के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पीलीबंगा से हनुमानगढ़ रोड पर रोही दुलमाना स्थित जाखड़ फार्म हाउस के नजदीक कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रफी अंसारी (55) पुत्र मोहम्मद इस्माइल मियां निवासी अरेराज पीएस गोविन्दगंज जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) के कब्जे से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया। 

मौके से मोहम्मद रफी अंसारी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जाखड़ांवाली पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार के सुपुर्द किया। थानाधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस टीम में एसआई सुमन, हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा, अरविन्द कुमार और हीरालाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा की विशेष भूमिका रही।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -