Hanumangarh: कैंटर और स्कॉर्पियो से 95 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, 16 लाख 50 हजार रुपये जब्त

spot_img

Must Read




हनुमानगढ़ में जंक्शन सिटी पुलिस ने डीएसटी की मदद कार्रवाई को अंजाम देते हुए 95 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद जब्त किया है। साथ ही दो तस्करों की भी गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया ह।



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


Trending Videos

हनुमानगढ़ एएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी और एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जंक्शन सिटी थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से एनडीपीएस एक्ट के तहत एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

जंक्शन सिटी थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया एसआई गजेंद्र शर्मा मय टीम इलाके की गश्त कर रहे थे। इस दौरान डीएसटी टीम की सूचना और उनके सहयोग से रीको एरिया से एक कैंटर और स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका तो उसमें प्लास्टिक थैलों में भरा 95 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कैंटर और स्कॉर्पियो ड्राइवर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि मौके से तस्करी में प्रयुक्त कैंटर और स्कॉर्पियो गाड़ी सहित अवैध डोडा पोस्त की बिक्री राशि 16 लाख 50 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं।

एक तस्कर पर आधा दर्जन मुकदमे

सिटी थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर रणसिंह उर्फ विजय उर्फ अजय (40) पुत्र कृष्ण कुमार बिश्नोई निवासी भोड़िया खेड़ा पीएस फतेहाबाद हरियाणा पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, कई मामलों में वांछित भी चल रहा है। हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों से रिकॉर्ड मंगाए गए हैं। पकड़े गए दूसरे तस्कर अनिल कुमार (32) पुत्र चानणराम बिश्नोई निवासी सादुलपुर पीएस मंडी आदमपुर हिसार के आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगालने में लगे हुए हैं। एएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि इस कार्रवाई में एसआई गजेंद्र शर्मा, कॉन्स्टेबल अमरचंद, संदीप कुमार, मेजर सिंह और बलदेव सिंह शामिल रहे। वहीं, इस कार्रवाई में विशेष भूमिका डीएसटी टीम की रही।





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -