Hanumangarh: पुलिस ने 15 लाख रुपये की सट्टा रकम बरामद कर एक युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी से कार भी की जब्त

Must Read


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

विस्तार


हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी थाना पुलिस ने सट्टा की ऑनलाइन खाईवाली करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15 लाख 60 हजार रुपए की सट्टा रकम व सट्टा की खाईवाली करने में इस्तेमाल उपकरण बरामद कर एक कार जब्त की गई है।

Trending Videos

इस संबंध में आरपीजीओ एक्ट, बीएनएस व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर ने बताया कि सूरेवाला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप मीणा के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आईजीएनपी के बणी पुल पर रोही नाईवाला में कार्रवाई करते हुए कार सवार अरविन्द्र सिंह उर्फ युवी (19) पुत्र श्रवण सिंह रायसिख निवासी वार्ड नौ, गांव सूरेवाला हाल चन्दूरवाली कैंची को मोबाइल फोन पर सट्टा की ऑनलाइन खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान कार से 15 लाख 60 हजार रुपए की सट्टा रकम, एक लैपटॉप, 15 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 19 स्कैनर, 2 स्वीप मशीन, लेन-देन संबंधी रिकॉर्ड के 2 रजिस्टर बरामद हुए। पुलिस ने मौके से ब्रेजा कार जब्त कर आरोपी से ऑनलाइन सट्टा से संबंधित खाइवाली के रुपयों से संबंधित लेन-देन के बारे में पूछा तो अरविन्द्र सिंह ने विभिन्न बैंकों से ग्राहकों को भुगतान करना बताया। थाना प्रभारी पाण्डर ने बताया कि अरविन्द्र सिंह के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ एक्ट, 318(4) बीएनएस, 66डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान संगरिया पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के सुपुर्द किया गया है। 



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -