Sriganganagar: सड़कों के समुचित रखरखाव में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए PWD का नवाचार, जानें क्या होगा नया

Must Read

सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड की सड़कों के समुचित रखरखाव में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रदेश में सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा का 30 मार्च 2025 से श्रीगंगानगर जिले के चौधरी मालूराम भांभू राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर से शुभारंभ किया। तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर निकाली जा रही यात्रा-वर्ष प्रतिपदा से शुरू होकर अधिकांश जिला केंद्रों से होती हुई मई के मध्य में बुद्ध पूर्णिमा तक पूरी होगी। यात्रा को सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा (सगुनि) यात्रा के नाम से जाना जाएगा।

Trending Videos

सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा श्रीगंगानगर से प्रारंभ होकर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसंमद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, चूरू, जयपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझनूं और चूरू से हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर आकर समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य दोष निवारण अवधि (डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड) के तहत आने वाली चिन्हित सड़कों के बारे में अध्ययनरत अभियान्त्रिकी विद्यार्थियों एवं अभियन्ताओं में जागरुकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा के तकनीकी विषयों के प्रति सामाजिक संवेदना जगाना है।

यह भी पढ़ें: ‘तेजाजी की मूर्ति खंडित करने वाले का नार्को टेस्ट कराए सरकार’, हनुमान बेनीवाल की मांग

यात्रा की शुरुआत राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में माधव वन के अन्तर्गत पौधारोपण कर सड़क सुरक्षा एवं सड़कों के सामान्य गुणवत्ता निरीक्षण के मापदण्डों पर तकनीकी संवाद कर की गई। इस दौरान जसवन्त लाल खत्री मुख्य अभियन्ता (गुण नियंत्रण), सुनील गहलोत अधीक्षण अभियंता (गुण नियंत्रण) सा.नि.वि. वृत बीकानेर, भीमसेन स्वामी सा.नि.वि.वृत श्रीगंगानगर, बाबूलाल बीकोनिया समन्वयक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजेन्द्र टाक प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय श्रीगंगानगर, वेद प्रकाश अधिशाषी अभियंता (गुण नियंत्रण) जयपुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों द्वारा सड़क निर्माण पर लिखित हिन्दी पुस्तक ’आपणी सड़का’ का विद्यार्थियों के समक्ष प्रदर्शित कर जल्द ही उनको उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -