राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार को कोटा-झालावाड़ हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका पोता शामिल था। जो की नेशनल हाइवे-52 पर स्थित गोपालपुरा माताजी मंदिर के दर्शन कर वापस कोटा लौट रहे थे। यह पूरा हादसा रोड पर बाइक स्लिप हो जाने की वजह से सामने आया है। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पोते की कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मंडाना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Trending Videos
मंडाना थाने के थाना अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि कोटा के महावीर नगर निवासी ओमप्रकाश उनकी पत्नी बेबी और पोता युग गोपालपुरा माताजी के दर्शन कर बाइक से वापस कोटा की तरफ लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि नेशनल हाइवे-52 पर ब्रेकर से बचने के लिए बाइक चालक ने बाइक को नीचे उतरा और वापस हाइवे पर चढ़ने की कोशिश की। लेकिन बाइक स्लिप हो गई, जिससे बाइक सवार तीनों लोग नीचे गिर गए। हादसे में ओमप्रकाश और उनकी पत्नी बेबी के सिर पर गंभीर चोट लगी। वहीं, उनका पोता युग भी हादसे में घायल हुआ था।
यह भी पढ़ें: DM अल्पा चौधरी ने दिए तेज गर्मी से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के आदेश, जानें क्या कहा
हादसे के बाद तीनों घायलों को मंडाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर ओमप्रकाश और उनकी पत्नी बेबी बाई की मौत हो गई। जबकि 10 वर्षीय पोता युग को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया कर रही है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सीएम अनुप्रति कोचिंग के लिए आवेदन का एक और मौका, 12 अप्रैल तक खोली गई विंडो
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network