Sirohi News: आबूरोड के स्क्रैप गोदाम में लगी आग से लाखों रुपये का सामान जला, देखें वीडियो

Must Read

सिरोही जिले के आबूरोड में तलेटी स्थित मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पीछे स्क्रैप गोदाम में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक आग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी दर्शन सिंह राठौड़ अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे।

बता दें कि आबूरोड, माउंटआबू एवं पिंडवाड़ा, गैल एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने में दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा। तब तक वहां रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें: राजधानी जयपुर के खासा कोठी में विदेशी पर्यटकों संग मनाई गई होली, देखें तस्वीरें

स्क्रैप गोदाम में अचानक लगी आग ने तेज हवाओं के साथ विकराल रूप धारण कर लिया। अंदर रखे ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के सिलेंडर में धमाके के साथ वहां ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी। घटना की सूचना मिलने पर आबूरोड सदर थाना के पुलिसकर्मी एवं आबूरोड, माउंटआबू एवं पिंडवाड़ा, गैल एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। नगरपालिका फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्रभारी जसवंत कुमार, फायरमैन मोहम्मद युनुस, चिराग परिहार, नवीन कुमार, कमलेश मारू, गौतम बंजारा, हसमुख चौधरी, सुरेश देवल एवं ड्राइवर अरुण चांवरिया यहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें: होली पर गेर नृत्य करते नीचे गिरे सैवंत्री सरपंच की मौत, हार्ट अटैक की संभावना

नगर पालिकाकर्मियों द्वारा गोदाम में रखे सिलेंडरों को बाहर निकाला। इस आग बुझाने में दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा। तब तक वहां रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने पर आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा एवं तहसीलदार सहित अधिकारी पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -