जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने गुरुवार को एक यात्री के प्राइवेट पार्ट से 70 लाख का 772 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया। इस तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगोड़िया को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि पूछताछ में तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
Trending Videos
जानकारी अनुसार, डीआरआई को पहले से इनपुट मिला था कि एयर अरेबिया की फ्लाइट से आ रहा एक यात्री सोने की तस्करी कर सकता है। जैसे ही यह फ्लाइट सऊदी अरब की राजधानी रियाद से जयपुर पहुंची, एजेंसी की टीम सतर्क हो गई। डीबोर्डिंग शुरू होते ही अधिकारियों ने संदिग्ध यात्री की तलाश शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 11 लोग बाल-बाल बचे; लाखों का हुआ नुकसान
युवक कराया गया एक्स-रे
शक के आधार पर यात्री को रोका गया और कस्टम जांच कराई गई, लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर यात्री का एक्स-रे कराया गया, जिसमें उसके प्राइवेट पार्ट में छिपा सोने का पेस्ट दिखाई दिया। इसके बाद
आरोपी यात्री से पूछताछ की गई तो उसने तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगोड़िया का नाम उजागर किया। डीआरआई की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजय को भी गिरफ्तार कर लिया। अजय राजस्थान के सीकर और नागौर जिले के युवाओं को कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर तस्करी करवाता था। वह प्रति फेरे पर उन्हें 10 से 20 हजार रुपये देता था।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पर जलदाय विभाग गंभीर, बनाया विशेष कंटिनजेंसी प्लान; जानें क्या है
डीआरआई की कार्रवाई से बड़ा खुलासा संभव
डीआरआई अधिकारियों का कहना है कि अजय फगोड़िया लंबे समय से सोने की तस्करी में सक्रिय था। इसे लेकर वह खुफिया एजेंसियों की रडार पर था। अब एजेंसी उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। अधिकारियों को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
ये वीडियो भी देखिए…
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network