Karauli News: तेज बारिश से पांचना बांध का जलस्तर बढ़ा, एक बार फिर खोले गए गेट, 333 क्यूसेक पानी की निकासी जारी

Must Read

करौली जिले में लगातार हो रही बारिश का असर अब जलस्रोतों पर भी साफ नजर आने लगा है। करौली के प्रमुख जलस्रोत पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद जल संसाधन विभाग ने एहतियातन कदम उठाते हुए एक बार फिर बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है। इस मानसून में यह तीसरी बार है जब बांध के गेट खोले गए हैं।
 
गेट नंबर 4 से 333 क्यूसेक पानी की निकासी
बांध की निगरानी कर रहे सहायक अभियंता भवानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गेट नंबर 4 को लगभग तीन इंच तक खोला गया है, जिससे 333 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 258.20 मीटर पर पहुंच चुका है, जबकि बांध की अधिकतम सीमा 258.62 मीटर तय की गई है।

यह भी पढ़ें- Ajmer News: तेज बारिश ने रोकी अजमेर की रफ्तार! जलभराव से सड़कें लबालब, तिनके से बहे वाहन; जनजीवन अस्त-व्यस्त

 

तीसरी बार खोलना पड़ा गेट

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष मानसून में यह तीसरी बार है जब पांचना बांध के गेट खोलने की नौबत आई है। इससे पहले नौ जुलाई को दो गेट खोलकर पहली बार पानी छोड़ा गया था। विभागीय अधिकारी लगातार जलस्तर पर निगरानी रखे हुए हैं और बारिश की स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों से अपील

पानी छोड़े जाने के चलते जल प्रवाह वाले इलाकों में खतरा बढ़ सकता है। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे बहाव क्षेत्र में न जाएं और अपने मवेशियों को भी दूर रखें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की स्थिति से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर में तेज बारिश से जमीन धंसी-मकान की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला; सड़कें बनीं दरिया

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -