उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे-32 पर राहगीरों से लूटपाट करने के मामले में झल्लारा थाना पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में लूट और नकबजनी जैसी घटनाओं के खलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा और उप अधीक्षक वृत सलूंबर हेरम्ब जोशी के सुपरविजन और झल्लारा थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने विशेष प्रयास करते हुए स्टेट हाईवे पर रात के समय राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
ये भी पढ़ें: सड़क पर पलटी तेज रफ्तार कार, पूर्व सीएम गहलोत के भाई के पोत की मौत, तीन घायल; ऐसे हुआ हादसा
एसपी यादव ने बताया कि 1 जुलाई को दीपक मीणा पुत्र राजेन्द्र मीणा, निवासी पूंजपुर, जिला डूंगरपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपने दोस्त ऋषभ के साथ मोटरसाइकिल से सांवरिया सेठ से लौट रहा था। रात करीब 9 बजे जब वे जैताणा स्थित एक होटल के पास पहुंचे, तभी पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार-पांच युवक आए और उन्हें रोक लिया। इन युवकों ने दीपक का मोबाइल और 900 रुपये जबरन छीन लिए और उनके साथ मारपीट भी की। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: कॉल फॉरवर्डिंग से साइबर ठगी, राजस्थान पुलिस की चेतावनी, लोग अलर्ट रहें
तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शांतिलाल उर्फ मोहनलाल पुत्र लालजी मीणा (निवासी जैताणा फला पनियाली), रमेश पुत्र भैरा मीणा (निवासी धावडी), और हरिश पुत्र गांगजी मीणा (निवासी धावड़ा) को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने झल्लारा थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
एक लुटेरा गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन
एक अन्य मामले में झल्लारा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है। पीड़ित ने 5 जून को थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह सूरत में मजदूरी करता है और वहां से उदयपुर होते हुए झल्लारा वन नाका पर बस से उतरा था। भबराना मोड़ पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था, तभी दो लोग मोटरसाइकिल पर आए। पीड़ित के इशारा करने पर वे रुके, पास जाने पर वे भीमा मीणा और कपिल मीणा निकले। दोनों को वह अच्छे से जाता था। इससे वह उनके साथ बैठ गया, लेकिन मातासुला रोड पर दोनों ने मोटरसाइकिल रोक दी और एकांत में जाकर उसके शैक्षणिक दस्तावेज, मोबाइल फोन और 5,300 रुपये लूट लिए। पुलिस ने मामले में आरोपी भीमा मीणा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।