बांसवाड़ा जिले में गुरुवार का दिन आग लगने की दो बड़ी घटनाओं से जुड़ा रहा। बीती रात मोटागांव में एक मकान जलकर खाक हो गया, वहीं गुरुवार शाम बागीदौरा में चोखला मार्ग पर एक फर्नीचर की दुकान धधक उठी। इसमें भी लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बागीदौरा-चौखला मार्ग पर शाम को फर्नीचर की दुकान की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के सामने बैठे युवक कल्पेश सेवक ने धुआं उठता देख दुकान के मालिक मनीष जैन को सूचना दी। देखते ही देखते आग फैल गई। मौके पर एकत्र आसपास के लोगों ने रेत और पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ऊंची लपटें होने से वे सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत और कलिंजरा थानाधिकारी विक्रम सिंह शक्तावत मौके पर पहुंचे। बांसवाड़ा से दमकल को भी बुलाया, किंतु आग से दुकान में रखे कूलर, फ्रिज, टीवी, एसी और महंगा फर्नीचर जलकर राख हो गया।
पढ़ें: RPSC ने सहायक आचार्य परीक्षा-2023 के परिणाम किए घोषित, 1217 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित
युवाओं ने दिखाई सक्रियता
इस दौरान युवाओं ने भी आग बुझाने में सहयोग दिया। उन्होंने नीचे दुकान में रखा सामान सड़क पर जहां जगह मिली, वहां सामान रखा। दमकल दल और युवाओं की कड़ी मशक्कत से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जहां घटना हुई, उसके पीछे कवेलूपोश मकान भी थे, जो आग बुझ जाने से सुरक्षित रहे।
दमकल नहीं होने से परेशानी
बागीदौरा उपखंड मुख्यालय है और बांसवाड़ा से इसकी दूरी 27 किलोमीटर है। आग लगने के बाद दी गई सूचना के बाद भी करीब एक घंटे बाद दमकल पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश था। ग्रामीणों ने कहा कि बागीदौरा क्षेत्र बड़ा है। यहां मुख्यालय पर एक दमकल की जरूरत है। आग लगने की घटना होने पर समय पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network