राजस्थान के करौली जिले में शनिवार को एक शादी समारोह के दौरान ऐसा हादसा हो गया जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। टोडाभीम उपखंड के नादौती थाना क्षेत्र के रौंसी गांव में तालाब में नहाने गए चार लोगों में से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, बाड़मेर में बजे एयर रेड सायरन; तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू
यह घटना उस समय हुई जब शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से आए एक ही परिवार के चार सदस्य तालाब में नहाने चले गए। बताया गया कि तालाब की गहराई का अंदाजा न होने के कारण सभी चारों व्यक्ति डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन की सांसें थम चुकी थीं।
मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा
इस दिल दहला देने वाली घटना में जिनकी जान गई उनमें काजल हरिजन, रानी हरिजन (दोनों महिला, निवासी चंडीगढ़) और विराट पचेरवाल उर्फ गप्पू (बालक, निवासी रौंसी) शामिल हैं। चौथी पीड़िता सोनिया हरिजन को गंभीर हालत में नादौती के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंगापुर सिटी रेफर किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक सोनिया की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, पर न बच सकीं तीन जानें
तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लज्जाराम गुर्जर और ओमवीर गुर्जर सहित कई ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए पानी में उतरकर सभी को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नादौती थाना अधिकारी और टोडाभीम के डिप्टी एसपी मुरारीलाल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और तीनों शवों को नादौती अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: बारिश के दौरान दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, उदपुरा गांव में पसरा मातम
शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदलीं
इस हादसे ने शादी समारोह की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया। जहां एक ओर परिवार और मेहमान उत्सव में व्यस्त थे, वहीं पल भर में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं और एक महिला जिंदगी की जंग लड़ रही है। गांव और पीड़ित परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद की जाएगी। इस हादसे ने ग्रामीणों और प्रशासन को गहरी सोच में डाल दिया है कि ऐसे स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं होते।