Rajasthan: अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर ट्रक-कार की भीषण भिड़ंत, हनुमानगढ़ के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Must Read

अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-54) पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पंजाब के मलसियां कलां गांव के पास हुआ, जहां एक क्रेटा कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

Trending Videos

मृतक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के रहने वाले थे। सभी लोग डेरा ब्यास सत्संग में शामिल होने के लिए निकले थे। हादसे की सूचना मिलते ही नोहर में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को बाजार स्वेच्छा से बंद रखे गए।

हादसे में चार की मौत, दो घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नोहर निवासी जितेंद्र (35), उसकी पत्नी डिंपल (32), रिश्तेदार कोमल (42) और कोमल की छह वर्षीय बेटी भाविशा के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में कोमल का पति चेतन और उसकी सास पार्वती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार को चेतन चला रहे थे। सभी लोग क्रेटा कार में सवार होकर नोहर से रवाना हुए थे।

लुधियाना रेफर, शव जीरा अस्पताल में

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के निजी अस्पताल, जीरा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लुधियाना रेफर कर दिया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीरा के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पढ़ें: नीमराणा के घीलोट में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, धुएं से ढका आसमान; मची अफरातफरी

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलसियां कलां गांव के पास ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी दो यात्री बुरी तरह घायल हो गए। जैसे ही हादसे की खबर नोहर पहुंची, पूरे कस्बे में मातम पसर गया। शोक में स्थानीय बाजार शनिवार को बंद रहे। स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंच संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -