जिले के पोकरण थाना क्षेत्र के नई मंगोलाई गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। गांव में एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की तालाब (स्थानीय भाषा में नाड़ी) में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है और परिवार पर गहरा दुख छा गया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब गांव के निवासी हजूर खां के बच्चे घर के पास खेल रहे थे और खेलते-खेलते बच्चे नाड़ी के पास पहुंच गए। काफी देर बीत जाने के बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिवार वालों और ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों की तलाश शुरू की। तलाश करते हुए जब परिजन तालाब के पास पहुंचे तो वहां चारों बच्चे पानी में डूबे मिले।
ये भी पढ़ें: Sikar: लक्ष्मणगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, मां गंभीर घायल
घटना के बाद ग्रामीणों और परिवारजनों ने तुरंत बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और आनन-फानन में पोकरण के सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों में दो लड़के अहमद (12 वर्ष) और रिजवान (10 वर्ष) शामिल हैं, वहीं दो बच्चियां शहनाज (8 वर्ष) और उसकी छोटी बहन भी इस हादसे का शिकार बनीं। परिवार के चारों बच्चे एक साथ इस तरह मौत के मुंह में चले जाएंगे, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव में भी इस हृदय विदारक हादसे से शोक की लहर फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया। पोकरण के उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सैन, थाना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अस्पताल में बच्चों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे की जांच शुरू कर दी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network