Kota News: बिगड़े हालातों का जायजा लेने पहुंचे ओम बिरला, रास्ता जाम होने के कारण ट्रेन से रामगंज मंडी पहुंचे

Must Read

जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात ठप हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कोटा-रामगंज मंडी रोड पर दरा के पास रास्ता जाम होने की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सड़क मार्ग छोड़कर ट्रेन से यात्रा करनी पड़ी। वे अवध एक्सप्रेस ट्रेन से कोटा से रामगंज मंडी के लिए रवाना हुए।

गुरुवार को अपने कोटा दौरे के तहत स्पीकर बिरला ने रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्राम कुदायला में ट्रैक्टर पर सवार होकर जलभराव वाली बस्तियों का निरीक्षण किया और वहां के हालातों की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचकर बारिश से प्रभावित घरों का जायजा लिया, लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से चर्चा कर राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। जिन परिवारों का राशन व घरेलू सामान पानी में खराब हो गया है, उन्हें तुरंत राहत सामग्री भेजने के आदेश भी दिए गए।

ये भी पढ़ें: Jodhpur News: सड़क पर लड़ते सांडों ने ली महिला की जान, पुलिस जीप भी चपेट में आई, तीन जवान घायल

बारिश के कारण शहर के घोड़े वाला बाबा चौराहा, कोटड़ी सर्कल, नयापुरा सहित कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गई है। चंबल नदी के किनारे बसे इलाकों में भी जलभराव की आशंका के चलते प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है। कोटा बैराज में भी गुरुवार को पानी की बढ़ती आवक के कारण 5 गेट खोलकर 6221 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। मौसम विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच कोटा ग्रामीण क्षेत्र के निमोदा हरीजी गांव में चंबल नदी के तेज बहाव में बहे छह लोगों में से अब तक केवल तीन शव ही बरामद हो पाए हैं। शेष लोगों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

दूसरी ओर कनवास थाना क्षेत्र में एक युवक की जान बरसाती नाले में गिरने से चली गई। थानाधिकारी श्याम बिश्नोई ने बताया कि मृतक की पहचान रिंकू नायक (25), निवासी लालसोट-दौसा के रूप में हुई है। वह अपने तीन साथियों के साथ भैंस खरीदने कोटा के कनवास आया था। गांव से लौटते समय रास्ते में बहते नाले में गिरकर वह बह गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन द्वारा लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है और संवेदनशील क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -