Rajasthan News: बिल को लेकर बवाल, नशे में धुत ढाबा संचालकों ने पुलिस पर किया हमला, एएसआई समेत पांच घायल

Must Read

बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में शनिवार देर रात एक ढाबे पर खाना खाने के बाद बिल के भुगतान को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीपुरा गांव के दो युवक मान सिंह और उसका साथी गोठड़ा गांव में राधे-राधे रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। खाने के बिल को लेकर ढाबा मालिक से उनकी बहस हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। युवक किसी तरह वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी।

Trending Videos

मामले की जानकारी मिलते ही दबलाना थाने की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ढाबा मालिक और उसके भाइयों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं डायल 112 के ड्राइवर और ढाबा संचालकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जैसे ही विवाद की सूचना मिली, दबलाना थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल शोभाराम और ड्राइवर सुरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन ढाबा संचालक नशे में थे और उन्होंने पुलिस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।

यह भी पढ़ें: लूट की नीयत से तीन लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

जब पुलिस ने ढाबा संचालक कैलाश माली और बद्री माली को पकड़ने की कोशिश की, तो वे बाइक से भागने लगे। लेकिन भागते समय उनकी बाइक नेशनल हाईवे 148 डी पर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दबलाना पुलिस ने मानसिंह की शिकायत पर ढाबा संचालकों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। वहीं, एएसआई की शिकायत पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

 

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -