Sri Ganganagar News: शॉर्ट सर्किट से बल्ड बैंक में लगी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Must Read

शहर के जवाहर नगर स्थित स्वास्तिक ब्लड बैंक की बिल्डिंग में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि इस दौरान काफी नुकसान हो गया। राहत की बात यह रही कि ब्लड बैंक में काम कर रहा स्टाफ समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आया।

Trending Videos

आग की लपटें उठती देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार छा गया। ब्लड बैंक के निकट कई अस्पताल स्थित हैं, जिससे वहां भर्ती मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यदि आग और फैल जाती, तो अस्पताल और आसपास के घरों को भी नुकसान हो सकता था।

फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि उन्हें शनिवार को 3:35 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल वाहन रवाना किया गया। करीब 4:10 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग ब्लड बैंक के बाहर लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी, जिसके बाद पास में लगी फाइबर शीट ने आग पकड़ ली।

पढ़ें: मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध पुलिस का बड़ा एक्शन, एक करोड़ रुपये की संपत्ति को किया फ्रीज

दमकल कर्मियों में फायरमैन विक्रम सिंह, मोहित भुवाल और वाहन चालक भाग सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घटना की जांच जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -