प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी ने कोच के भीतर मौजूद ज्वलनशील सामग्री को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कोच का एक बड़ा हिस्सा धू-धू करके जलने लगा। कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: वक्फ बोर्ड को मंदिर के पास की जमीन के आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद कर निकाला जुलूस
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा नुकसान टल गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण वेल्डिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन न किया जाना माना जा रहा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसी कोच में लगी आग की भीषण लपटें स्पष्ट नजर आ रही हैं। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने मेंटेनेंस कार्य के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News