Sikar: लक्ष्मणगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, मां गंभीर घायल

Must Read

जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में बुधवार सुबह खोरू की भर के पास एक स्कूल बस ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया, वहीं आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 29 निवासी मुरारीलाल शर्मा (60) अपनी पत्नी उषा शर्मा (55) और बेटे निखिल शर्मा (22) के साथ बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे खेत की ओर जा रहे थे। वे तीनों बाइक पर सवार थे। खोरू की भर के पास सामने से आ रही एमके मेमोरियल स्कूल की बस ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि निखिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुरारीलाल और उषा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: Jhunjhunu News: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सीकर स्थित एसके अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मुरारीलाल शर्मा ने दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर घायल मां उषा शर्मा की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। उधर हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और स्कूल प्रशासन एवं बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही के चलते एक परिवार उजड़ गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाने की कोशिश की और जांच का आश्वासन दिया। फिलहाल क्षेत्र में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -