Sikar: अपनी ही पांच माह की जुड़वा बेटियों को पटक पटककर मारा डाला, बाप का दिल भी नहीं पसीजा; हत्यारा गिरफ्तार

0
4
Sikar: अपनी ही पांच माह की जुड़वा बेटियों को पटक पटककर मारा डाला, बाप का दिल भी नहीं पसीजा; हत्यारा गिरफ्तार

सीकर जिले के नीमकाथाना में एक पिता द्वारा अपनी ही पांच माह की जुड़वा बेटियों की निर्मम तरीके से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी अशोक कुमार ने पहले अपनी पत्नी अनीता से मारपीट की। फिर दोनों बच्चियों को जमीन पर पटक दिया। इस दौरान अनीता बेहोश हो गई। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद घायल बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता और परिजन ने दोनों बच्चियों को कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक जोहड़े में दफना दिया। मृतक बच्चियों के मामा सुनील यादव ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस थे दोनों जुड़वा को जमीन से बाहर निकलवाया।

मां अनीता ने बताया कि गुरुवार सुबह से घर में मामूली झगड़ा चल रहा था। वह सुबह 11 बजे बेटियों का टीकाकरण करवाने गई थी। दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच यह घटना हुई। दोनों बेटियों निधि और नव्या का जन्म 4 नवंबर 2024 को हुआ था। आईपीएस रोशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें: प्रदेश की सबसे बड़ी रिफाइनरी में 60 घंटे से घूम रहा तेंदुआ, मजदूरों में दहशत; वन विभाग अलर्ट

आरोपी पिता को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। यह परिवार शहर के वार्ड नंबर 30 में रहता है। नीमकाथाना शहर में घटी इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी का माहौल हो गया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारे पिता अशोक कुमार से भी कड़ी पूछताछ करने में जुटी है जिससे हत्या के कारणों का खुलासा हो सके। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here