फलौदी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन नशा विहान” के तहत बाप थाना क्षेत्र के गांव कानसिंह की सीड में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान अफीम का सेवन और मनुहार करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
फलौदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि “ऑपरेशन नशा विहान” के तहत पुलिस शादी सहित अन्य सार्वजनिक आयोजनों में मादक पदार्थों के सेवन और मनुहार जैसी परंपराओं पर कड़ी नजर रख रही है। इसी क्रम में बाप थानाधिकारी अचलाराम ढाका को सूचना मिली कि गांव कानसिंह की सीड में चल रहे एक शादी समारोह में दो लोगों ने अफीम का सेवन किया और उसकी मनुहार की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।
पढ़ें: समस्याओं के समाधान के बजाय बार-बार मिल रहा सिर्फ आश्वासन, मिनी सचिवालय में कलेक्टर के सामने भड़के लोग
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी आयोजन में इस तरह की गतिविधियाँ होती हैं, तो वे तत्काल इसकी सूचना दें। पुलिस ने इसके लिए एक विशेष दूरभाष नंबर भी जारी किया है, जिस पर फोटो या वीडियो भेजकर जानकारी साझा की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network