Chittorgarh News: इंजीनियर की हत्या का खुलासा, पत्नी ने बैंक कैशियर के साथ मिलकर रची थी साजिश

Must Read

जिले के निंबाहेड़ा में मिले आरयूआईडीपी इंजीनियर का शव कुएं में मिलने के मामले का खुलासा निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने कर दिया है। इंजीनियर की पत्नी ने ही बैंक कैशियर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बाद में शव को कुएं में फेंक दिया। अवैध संबंध के चलते हत्या करने की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इंडियन बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गुरुवार को प्रार्थी भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके में आने वाले दांतडा बांध निवासी लादूलाल बलाई ने निंबाहेड़ा सदर थाने पर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र मोतीलाल आरयूआईडी में इंजीनियर होकर निंबाहेड़ा में कार्य कर रहा है। करीब ढाई साल से पुत्र मोतीलाल और बहु सोनिया निंबाहेड़ा में ही रह रहे थे। 14 मई की रात बहू ने फोन कर पुत्र के कहीं जाने और फोन नहीं उठाने की बात कही। इस पर प्रार्थी अन्य रिश्तेदारों के साथ निंबाहेड़ा आए और पुत्र की तलाश की। नहीं मिलने पर पुलिस थाने पर जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।

ये भी पढ़ें-  पीएम मोदी बीकानेर से 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन करने जाएंगे

गुरुवार सुबह सभी लोग आस-पास क्षेत्र में तलाश कर रहे थे। तभी एक कुएं के पास खून के निशान मिले। पास जाकर देखा तो प्रार्थी का पुत्र लाल टीशर्ट पहने हुए अंदर गिरा हुआ नजर आया। पुलिस ने शव निकलवाया तो इसके शरीर पर चोट के निशान थे। अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। निंबाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी राम सुमेर और सदर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में दोनों थानों और साइबर सेल की टीम का गठन किया। पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटाई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्य और घटनास्थल पर मौजूद भौतिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने संदिग्ध करौली जिले के दानलपुर निवासी वीर सिंह मीणा पुत्र करन सिंह मीणा को डिटेन कर पूछताछ। इसमें आरोपित ने प्रेमिका सोनिया के साथ मिल कर अवैध संबंध के चलते हत्या करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने आरोपित वीर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया जाकर हत्या की वारदात के संबंध में अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें- सीमा विवाद ने जयपुर के पर्यटन पर लगाया ब्रेक, होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द

पैदल घुमने के बहाने से पत्नी लाई सुनसान जगह

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित वीरसिंह मीणा और पत्नि सोनिया के बीच अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी मोतीलाल को हुई तो उसने इन दोनों को मिलने से रोका था। इस पर दोनों आरोपियों ने प्लान बना कर हत्या कर दी। मोतीलाल को लेकर पत्नी 14 मई की रात करीब आठ बजे पैदल साथ घुमने के बहाने न्यू हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेड़ा के पास सुनसान जगह ले आए। यहां साथ लाए लोहे के मुसल से वार कर मोतीलाल की हत्या कर दी। बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गहरे कुएं में डाल दिया। मृतक का मोबाइल और चप्पल भी कुएं में डाल दिए।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -