प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत राजस्थान के जयपुर और कोटा जिलों में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ईडी ने Debock Industries Limited (एक एनएसई लिस्टेड कंपनी) के चेयरमैन मुकेश महावर उर्फ मुकेश मनवीर सिंह और उनके सहयोगियों के आवास व कार्यालय परिसरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
Trending Videos
यह कार्रवाई Debock Industries Ltd. (DIL) के स्टॉक प्राइस में की गई हेराफेरी के मामले में की गई। ईडी को इन छापों के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, विभिन्न संपत्तियों में निवेश से जुड़े कागजात, बैंकिंग रिकॉर्ड, डिजिटल उपकरण, और 78 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद हुई है। इसके साथ ही जांच के दौरान चार हाई-एंड लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं, जिनमें रॉल्स रॉयस फैंटम, बेंटले मल्सैन, मर्सिडीज बेंज जी-वैगन (ब्रेबस एडिशन) और टोयोटा लैंड क्रूजर शामिल हैं।
ED, Jaipur Zonal Office has conducted search operations on 04.07.2025 at several locations in Jaipur and Kota districts of Rajasthan at the residence and office premises of the Chairman i.e. Mukesh Mahavar alias Mukesh Manveer Singh of M/s. Debock Industries Limited (a NSE listed… pic.twitter.com/ICNcZM8hhK
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: आवारा कुत्तों से आम ही नहीं, खास भी परेशान; महापौर बोलीं- मैं खुद इनसे बहुत परेशान हूं
ईडी के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई शेयर मार्केट में हेराफेरी, अवैध धन के लेन-देन और संपत्तियों में संदिग्ध निवेश से संबंधित मामलों की जांच के तहत की गई है। फिलहाल, जब्त सामग्री की गहन जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Debock Industries Ltd. से जुड़े इस कथित वित्तीय घोटाले को लेकर ED की कार्रवाई ने राजस्थान के कारोबारी और निवेशक वर्ग में हलचल मचा दी है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान SI भर्ती मामला: हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरू, नोट शीट तलब; भर्ती की निष्पक्षता पर उठे सवाल
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network