Sikar News: खाटूश्यामजी में तोरण द्वार पर चढ़ा नशे में धुत युवक, क्रेन से नीचे उतारकर किया गिरफ्तार

Must Read

जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में कल देर रात नशे में धुत एक युवक द्वारा तोरण द्वार पर चढ़कर हंगामा मचाने की घटना से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। युवक को बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से सुरक्षित नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया।

घटना रात करीब 11 बजे की है, जब विकास कुमार (21), पुत्र सुरेश कुमार जाट मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर चढ़ गया और ऊपरी हिस्से पर बैठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने तक युवक द्वार के ऊपरी हिस्से तक पहुंच चुका था और नशे में बेकाबू हरकतें कर रहा था। पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो क्रेन बुलाकर सावधानीपूर्वक उसे नीचे उतारा गया। विकास कुमार को शांतिभंग की धारा 151 समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Sirohi: पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश; दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

इस घटना से यहां मौजूद श्रद्धालु स्तब्ध रह गए। गौरतलब है कि यहां रोजाना लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में इस तरह की घटना धार्मिक स्थल की मर्यादा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

बहरहाल पुलिस और प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही है। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि मंदिर परिसर में नशे के खिलाफ सख्त निगरानी रखी जाए ताकि इस पवित्र स्थल की गरिमा बनी रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -