धौलपुर जिले में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बाड़ी क्षेत्र के बसेड़ी रोड पर कोल्ड स्टोर के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई। इस हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी लोग जसोरा गांव में किसी गमी में शामिल होकर अपने गांव नयापुरा लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- दिखावे का विकास: टोंक के इस गांव में श्मशान तक रास्ता नहीं, ग्रामीण बोले- अब रास्ता बनेगा या वोट नहीं पड़ेगा
बकरी को बचाने के प्रयास में पलटा ट्रैक्टर
घटनास्थल पर मौजूद घायल लाखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी एक शोकसभा से लौट रहे थे। जब ट्रैक्टर-ट्रॉली कोल्ड स्टोर के पास पहुंची, उसी वक्त एक बकरी अचानक सड़क पर आ गई। ट्रैक्टर चला रहे पप्पू ने बकरी को बचाने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रॉली में बैठीं महिलाएं नीचे दब गईं और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने ट्रॉली को उठाकर महिलाओं और अन्य घायलों को बाहर निकाला।
रामबेटी की मौके पर ही मौत, कई महिलाएं गंभीर
घायलों को तुरंत बाड़ी अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. महेश गुप्ता और डॉ. कल्पना गोयल ने रामबेटी पत्नी महावीर गुर्जर (45) को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह महिलाओं की हालत गंभीर है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद धौलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज बाड़ी के सामान्य अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: दो मासूम बहनों की नाडी में डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाते हुए गई जान; गांव में छाया मातम
पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शुरू किया राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही बाड़ी तहसीलदार उत्तमचंद बंसल के नेतृत्व में सदर थाना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाकर यातायात बहाल किया गया। हादसे में घायल हुए सभी लोग नयापुरा गांव के एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं। प्रशासन ने ट्रैक्टर को जब्त कर सदर थाने में रखवाया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।