धौलपुर शहर के मचकुंद रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय में रविवार अल सुबह दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सातवीं कक्षा में अध्ययनरत दोनों छात्रों के शव मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और परिजनों के बीच गहरे सदमे का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
विद्यालय परिसर में मिली दोनों छात्रों की लाश
कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि रविवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि गुरुकुल विद्यालय के दो छात्रों की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतकों की पहचान विवेक पुत्र हरिओम शर्मा निवासी चितोरा और अमित पुत्र दीपक शर्मा निवासी कैंथरी के रूप में हुई है। दोनों छात्र मचकुंद रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय में आचार्य शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: गोगुंदा में एक व्यक्ति ने जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, कारणों पर रहस्य बरकरार
पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों छात्रों की मौत किन कारणों से हुई। मौके पर कोई जहर या आत्मघाती वस्तु नहीं मिलने से यह घटना और अधिक रहस्यमयी हो गई है।
विद्यालय प्रबंधन से हो रही पूछताछ
पुलिस ने दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है, और उनके बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही विद्यालय प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिरी बार दोनों छात्र किस स्थिति में देखे गए थे और उनके स्वास्थ्य को लेकर हालिया कोई शिकायत या इलाज की बात सामने आई थी या नहीं।
यह भी पढ़ें- Bundi: यमन में भारतीय महिला को फांसी से बचाने की गुहार, कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति सचिवालय में दायर की याचिका
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network