धौलपुर में सैंपऊ थाना क्षेत्र के घढ़ी लज्जा गांव में बुधवार को दही की लस्सी पीने से आठ लोग बीमार हुए हैं। जिन्हें परिजनों ने सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, घढ़ी लज्जा गांव निवासी तेज सिंह कुशवाह बुधवार को निजी काम से धौलपुर जा रहे थे। उनकी पुत्री विमलेश ने घर में शाम को जमाए गए दही में चीनी मिलाकर लस्सी फेंटकर दे दी। तेज सिंह के साथ उसके पुत्र रनवीर, दामाद नीरज, रामकेश और अनेक सिंह के छोटे बच्चे अभी और रचना, पूनम पुत्री रणवीर और खुद विमलेश पत्नी नीरज ने लस्सी का सेवन कर लिया। लस्सी पीने के बाद एक के बाद एक परिवार के लोगों की तबीयत खराब होने लगी। पेट में दर्द होने के साथ उल्टी और दस्त छूट गए। परिवार के आठ लोगों की अचानक तबियत बिगड़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज अंधड़ और बारिश से पेड़ गिरे, गर्मी से मिली राहत
ग्रामीणों ने निजी साधन द्वारा सैंपऊ सरकारी एवं निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम द्वारा देखभाल की जा रही है। इंजेक्शन ड्रिप एवं ग्लूकोस दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया, डिहाइड्रेशन की वजह से मरीजों में पानी की कमी आई है, जिसे ड्रिप के माध्यम से पूरा किया जाएगा। फिलहाल, सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। सभी पेशेंट का बीपी नॉर्मल होने की वजह से चिंताजनक स्थिति नहीं है। उपचार देने के बाद मरीजों को छुट्टी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा, रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network