Bhilwara News: सुशासन दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अहम बैठक आयोजित, डिप्टी सीएम बैरवा रहे मौजूद

0
4
Bhilwara News: सुशासन दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अहम बैठक आयोजित, डिप्टी सीएम बैरवा रहे मौजूद

राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सान्निध्य में भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले सुशासन दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल लांबा, प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम के सान्निध्य में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की, जबकि महापौर राकेश पाठक और पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सुशासन दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिला संगठन हमेशा से अग्रणी रहा है और इस बार भी इसे एक मिसाल बनाकर प्रदेश में एक नई पहचान दिलानी होगी।

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र और बजट की 50 प्रतिशत से अधिक घोषणाएं पूरी कर दी हैं, जिससे जनता का विश्वास सरकार में और अधिक बढ़ा है।

पढ़ें: खेत की बाउंड्री पर लगाई झटका मशीन, करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत    

इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और प्रदेश के विकास को ठप कर दिया। उन्होंने कांग्रेस को परिवारवाद की पार्टी बताते हुए कहा कि इसके विपरीत भाजपा एक ऐसा संगठन है जो पूरे देश को एक परिवार की तरह मानता है और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल लांबा और प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस तभी सार्थक होगा जब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जन-जन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।

बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वागत उद्बोधन दिया। बैठक का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया और अंत में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भीलवाड़ा आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सुशासन दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here