Ajmer News: क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह, दिया कुमारी बोलीं- प्रतिभाओं ने सर्व समाज को गौरवान्वित किया

Must Read

श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित 24वें क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह का आयोजन रविवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज के भीमराव आंबेडकर सभागार में हुआ। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, सैन्य सेवा, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 144 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

Trending Videos

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज ने हमें शिक्षा और उन्नति के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान किया है। सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने अपने कार्यों के माध्यम से समाज को गौरवान्वित किया है। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति या समाज ही नहीं वरन सर्व समाज की उपलब्धि का प्रतीक है। सम्मानित प्रतिभाओं की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने साथ दूसरों को भी आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करें। यही सामाजिक समरसता और सफलता का परिचायक होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सशक्त नेतृत्व का परिचय देते हुए आतंकवाद के खिलाफ साहसिक और ठोस कदम उठाए हैं। भारत ने आतंक की चुनौतियों का सामना करते हुए उनका जवाब दृढ़ता और रणनीतिक रूप से दिया। भारत की ओर से मानवीय आधार पर सीजफायर का निर्णय लिया गया। हमारे नागरिकों पर हमला किया गया तो भारत ने वज्र प्रहार करते हुए आतंकवादियों एवं आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। यह भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का प्रमाण है।

ये भी पढ़ें-  रेंज ऑफिसर को ही खींच ले गया बाघ, वन कर्मियों ने पीछा किया लेकिन नहीं बचा पाए जान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि आर्थिक और सामाजिक रूप से हर वर्ग को मुख्यधारा में लाया जाए। सरकार के निर्णयों की प्रभावशीलता को देश और दुनिया ने देखा है। आज भारत एक ऐसे राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका है जिसे चुनौती मिलने पर मुंहतोड़ उत्तर देने में पूरी तरह सक्षम है। मैं स्वयं एक सैनिक की बेटी हूँ। मुझे सेना के बलिदान और समर्पण का गहरा अनुभव है। सरकार में रहकर मुझे देश सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आपमें से कई परिवार के सदस्य सेना में हैं । उन्होंने राष्ट्र सेवा के उच्चतम आदर्शों को जिया है। जनप्रतिनिधि भी समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज को नई दिशा दे रहे हैं। हमारा समाज केवल अपने तक सीमित नहीं है। सर्वसमाज के साथ मिलकर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। निस्वार्थ भाव से सभी को साथ लेकर चलने की भावना ही हमारे संस्कारों की आत्मा है।

उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को स्वयं की उन्नति के साथ दूसरों को भी ऊपर उठाने का विचार और भावना रखनी चाहिए। समाज तभी सशक्त होगा जब उसकी प्रत्येक इकाई सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि सम्मानित प्रतिभाओं में 95 महिलाएं है। यह सराहनीय है। महिलाओं का सम्मान अत्यंत आवश्यक है। समाज सदैव मातृशक्ति का ऋणी रहेगा। हमारी बेटियाँ राजनीति, सैन्य सेवा, बैंकिंग जैसे विविध क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्हें अवसर देना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सबके हित के लिए सुझाव साझा करने को कहा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, अवसंरचना सहित अन्य क्षेत्रों में और अधिक सुधार लाकर सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा।

कार्यक्रम में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, क्षत्रिय प्रतिभा संस्थान के अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह सिंगवाल, सचिव मूल सिंह, डॉ. लोकेश शेखावत, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, देवेंद्र शेखावत, राजेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह रलावता, महेंद्र सिंह मिण्डकिया, दशरथ सिंह तंवर, लक्ष्मण सिंह गोमलियावास सहित बड़ी संख्या में प्रतिभाएं एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -