Sirohi News: 21 अप्रैल को आबूरोड आएंगे रक्षामंत्री, सेना के जवानों के लिए सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन करेंगे लांच

Must Read

Sirohi News: 21 अप्रैल को आबूरोड आएंगे रक्षामंत्री, सेना के जवानों के लिए सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन करेंगे लांच

Trending Videos

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 अप्रैल को राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन मुख्यालय में आगमन करेंगे। इस अवसर पर वे सेना के जवानों के लिए राष्ट्रीय ‘सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन’ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों का मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण करना है।

यह भी पढ़ें- Kota: बाल अधिकारिता विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रोका बाल विवाह, निभाई जा रही थी हल्दी-मेहंदी की रस्म

 

सेना के 40 डिविजन और 14 कोर में होगा क्रियान्वयन

इस अभूतपूर्व अभियान को देशभर में फैले सेना की 40 डिविजन और 14 कोर में लागू किया जाएगा। जहां इसके तहत विभिन्न सेमिनार, वर्कशॉप और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सेना और ब्रह्माकुमारीज संस्थान के बीच एक एमओयू (MoU) भी साइन किया जाएगा, जो दोनों संस्थाओं के सहयोग का आधार बनेगा।

 

राजनाथ सिंह दोपहर 12.10 बजे पहुंचेंगे आबूरोड

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजयभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षामंत्री 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां उनका स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ब्रह्माकुमारीज पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

 

डायमंड हॉल में होगा मुख्य समारोह

मानपुर हवाई पट्टी से रक्षामंत्री सीधे शांतिवन स्थित डायमंड हॉल पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी। इसी समारोह में सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लांचिंग की जाएगी। इसके बाद रक्षामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा प्रभाग के पांच दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में भाग लेंगे। गौरतलब है कि इस सम्मेलन का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया था।

यह भी पढ़ें- Alwar News: अलवर में सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरी, तीन छात्राएं गंभीर घायल; लंच ब्रेक के दौरान हुआ हादसा

 

कार्यक्रम के बाद राजनाथ सिंह ब्रहमाकुमारीज संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और साथ में भोजन ग्रहण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे वे पुनः मानपुर हवाई पट्टी से प्रस्थान करेंगे। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर शांतिवन परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में सभी डिपार्टमेंट इंचार्ज को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। एक समन्वय बैठक में कार्यक्रम से जुड़ी रूपरेखा साझा की गई, जिसमें बीके शिवभाई ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बीके शुक्ला दीदी (उपाध्यक्ष, सुरक्षा सेवा प्रभाग), कर्नल वीसी सती (राष्ट्रीय संयोजक), वरिष्ठ राजयोगी बीके मोहन सिंघल, मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल, सहित कई विभाग प्रमुख और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -